Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: पहली बार गणेश पूजन महोत्सव का भव्य समापन

Ganesh Puja Festival procession and immersion in Sikar 2025

सीकर के राधाकिशनपुरा में पहली बार आयोजित गणेश पूजन महोत्सव का आज भव्य शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। सुबह पूजन-आरती के बाद भगवान गणेश को रथ पर विराजमान कर डीजे की धुनों के बीच श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा सांवली रोड स्थित मारू पार्क पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।

धार्मिक प्रवचन और भजन

पूज्य गुरुजी श्री जैसराज जी बोराण ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिए और गणेश भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके मधुर प्रवचनों ने महोत्सव के माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

महोत्सव की धार्मिक परंपराएं

चार दिवसीय कार्यक्रम में प्राण प्रतिष्ठा, विशेष अर्चना, हवन, महाआरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। श्रद्धालुओं ने इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह से महोत्सव को सफल बनाया।

स्थानीय सहभागिता

मित्तल परिवार और स्थानीय लोगों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुशील मित्तल, दीपांशु मित्तल, ओमप्रकाश, कजोड़मल, शंकरलाल, विनोद कुमार, कैलाश नारायण, गोवर्धन, गणेश समेत कई अन्य सदस्यों ने महोत्सव को भव्य बनाने में योगदान दिया।

भावनात्मक विदाई

विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे पूरे इलाके में गूंजे। यह कार्यक्रम राधाकिशनपुरा वासियों के लिए ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि पहली बार यहां गणेश मूर्ति की स्थापना हुई। सभी ने अगले वर्ष के आयोजन की बेसब्री से प्रतीक्षा जताई।