Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में गिरी बेहोश

9-year-old girl dies of heart attack in school in Dantaramgarh, Sikar

स्कूल में टिफिन खोलते समय गिरी 9 साल की प्राची, हार्ट अटैक से हुई मौत

दांतारामगढ़ (सीकर), सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सिर्फ 9 साल की एक छात्रा की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बच्ची प्राची कुमावत, जो कक्षा 4 की छात्रा थी, इंटरवल के दौरान टिफिन खोलते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।


टिफिन खोलते समय गिरी, क्लास में मचा हड़कंप

घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है। प्राची कुमावत, भोमियाजी की ढाणी निवासी, आदर्श विद्या मंदिर दांतारामगढ़ में पढ़ती थी। इंटरवल के दौरान जैसे ही वह टिफिन खोलने लगी, अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे।


अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

शिक्षकों ने प्राची को तुरंत दांतारामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति थोड़ी सामान्य हुई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे सीकर रेफर कर दिया।
रास्ते में ही प्राची की तबीयत फिर बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।


डॉक्टर बोले – कार्डियक अरेस्ट आया था

सीएचसी प्रभारी डॉ. आर.के. जांगिड़ ने बताया कि बच्ची को कार्डियक अरेस्ट आया था, जो बच्चों में अत्यंत दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थिति होती है। इससे उसकी स्थिति बेहद नाजुक हो गई और जान नहीं बचाई जा सकी।


पिता गुजरात में मजदूर, पूरा परिवार सदमे में

प्राची के दादा रामेश्वर कुमावत ने बताया कि प्राची एक स्वस्थ, होशियार और नियमित स्कूल जाने वाली बच्ची थी। उसे कोई बीमारी नहीं थी
प्राची के पिता पप्पू कुमार गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और उसका एक छोटा भाई अक्षत (4) यूकेजी में पढ़ता है।
परिवार इस अचानक हुई घटना से गहरे सदमे में है।


गांव और स्कूल में शोक की लहर

इस घटना से स्कूल प्रशासन, शिक्षक, छात्र और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी ने परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से मासूम प्राची की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।