सीकर में 706 अपात्रों को नोटिस, वसूली की कार्यवाही शुरू
सीकर, राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे गिव अप अभियान के तहत सीकर जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ स्वेच्छा से छोड़ दिया है।
अब तक 165525 लोगों ने योजना छोड़ी
जिला रसद अधिकारी सीकर विजेंद्र पाल ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से शुरू हुए अभियान में अब तक 165525 व्यक्तियों ने योजना से नाम हटवाया है।
वहीं पूरे राज्य में यह आंकड़ा 37 लाख 62 हजार तक पहुंच चुका है।
अपात्र लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई
जिले में 706 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
इनसे वसूली की कार्यवाही की जाएगी। इसके तहत उचित मूल्य दुकानों पर नियमित जांच की जा रही है।
प्रवर्तन अधिकारी करेंगे जांच
खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी और निरीक्षक अब रोजाना औचक निरीक्षण करेंगे।
वे उचित मूल्य दुकानदारों की सहायता से अपात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे।
नोटिस जारी कर वसूली की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
परिवहन विभाग से मिलेगा डाटा
खाद्य विभाग, परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामियों का डाटा लेकर
उसे अपात्र सूची से मिलाएगा। जिनके पास लग्ज़री वाहन हैं,
उन्हें योजना से बाहर किया जाएगा।
अधिकारियों का बयान
“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। गिव अप अभियान इसी दिशा में बड़ा कदम है।”
– जिला रसद अधिकारी, सीकर
क्या है अपात्रता के मापदंड?
- परिवार में कोई आयकर दाता हो
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी/अर्द्धसरकारी सेवा में हो
- वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक हो
- चार पहिया वाहन (व्यवसायिक ट्रैक्टर को छोड़कर) हो