सीकर, सीकर में जीएनएम तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा आगामी 2 व 3 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक दो परीक्षा केंद्रों—स्कूल ऑफ नर्सिंग, संस्थान भवन पिपराली एवं शहीद सरफुद्दीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपराली में आयोजित होगी।
परीक्षा अधीक्षक विष्णुदत्त भारद्वाज ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 510 प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की निगरानी परीक्षा प्रभारी मदनलाल कुमावत की देखरेख में की जाएगी।
ये हैं परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश:
- परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।
- सभी छात्र गणवेश में आएं।
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल सामग्री लाने पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
- प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त संस्थान आईडी या आधार कार्ड अनिवार्य है।
- हॉल-टिकट पर संस्थान प्रभारी के हस्ताक्षर व मुहर अनिवार्य हैं।
- निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
परीक्षा के दौरान आरएनसी की ओर से ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक व उड़नदस्ते की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी परीक्षार्थी स्वयं की होगी।