Posted inSikar News (सीकर समाचार)

GNM तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 18-19 जून को सीकर में आयोजित

GNM 3rd Year Main Exam 2025 being conducted in Sikar nursing institutes

GNM तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 18-19 जून को, परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी

सीकर, राजस्थान नर्सिंग काउंसिल, जयपुर के आदेशानुसार GNM तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 18 जून व 19 जून 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पिपराली सीकर में दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी परीक्षा अधीक्षक विष्णुदत्त भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा स्कूल ऑफ नर्सिंग संस्थान भवन, पिपराली एवं शहीद सरफुद्दीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपराली में आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं की निगरानी में परीक्षा प्रभारी मदनलाल कुमावत भी शामिल रहेंगे।


510 प्रशिक्षणार्थी होंगे शामिल, ऑब्जर्वर व उड़नदस्ता तैनात

जिले के नर्सिंग स्कूलों से करीब 510 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान राजस्थान नर्सिंग काउंसिल द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, ऑब्जर्वर एवं उड़न दस्ते भी सक्रिय रहेंगे ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से सम्पन्न हो सके।


परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश – अनुपालन अनिवार्य

प्राचार्य पवन कुमार शर्मा ने परीक्षार्थियों को कुछ जरूरी निर्देशों की जानकारी दी, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा:

🔹 समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
🔹 परीक्षार्थियों को निर्धारित गणवेश में आना होगा।
🔹 मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या नकल सामग्री लाना सख्त वर्जित है।
🔹 प्रवेश पत्र के साथ संस्थान द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) अनिवार्य होगा।
🔹 हॉल-टिकट पर संस्थान प्रभारी की मोहर और हस्ताक्षर होना जरूरी है।
🔹 निर्धारित समय के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
🔹 नकल करते पाए जाने पर परीक्षा से वंचित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


परीक्षा केंद्र

  1. स्कूल ऑफ नर्सिंग संस्थान भवन, पिपराली
  2. शहीद सरफुद्दीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपराली