Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – सुशासन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्य सचिव सुधांश पंत

Sudarshan Pant addressing review meeting in Sikar for good governance

सीकर 20 मई 2025 को सीकर पुलिस लाइन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार पारदर्शी, उत्तरदायी एवं संवेदनशील शासन के लिए कटिबद्ध है।

सुशासन और सेवाओं पर विशेष जोर

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी गर्मी के मौसम में बिजली, पेयजल, स्वच्छता एवं गुड गवर्नेंस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, लू, ताप-घात एवं मौसमी बीमारियों से निपटने हेतु चिकित्सा विभाग को आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएँ।

ई-गवर्नेंस में तेजी

सुधांश पंत ने ई-गवर्नेंस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ई-फाइलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को समय कम करने, कार्य निष्पादन में तेजी लाने और अनावश्यक विलंब को समाप्त करने के उपाय अवलंबने चाहिए। उन्होंने जिले में ई-फाइल डिस्पोजल की कमजोर स्थिति में सुधार करने के निर्देश भी जारी किए।

सामूहिक प्रयास और समन्वय

बैठक में शामिल अधिकारी जैसे कि संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम, जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा, जिला कलेक्टर झुंझुनू रामावतार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू देवेंद्र सिंह सहित दोनों जिलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन पर भी बल दिया।

विभिन्न विभागों से सहयोग

सुधांश पंत ने अवैध खनन रोकने, भू-रूपांतरण, नामांतरण तथा भूमि आवंटन जैसे राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में गति लाने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश जारी किए। साथ ही, जल जीवन मिशन, एमजेएसए, राइजिंग राजस्थान, हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान जैसी योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।

“आमजन को त्वरित राहत देना और गुड गवर्नेंस के संकल्प को साकार करना हमारी प्राथमिकता है।”
सुधांश पंत, मुख्य सचिव