Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: आसपुरा में 108 कुंडीय गोपाल महायज्ञ की तैयारियां शुरू

Devotees prepare for 108 Kundi Gopal Mahayagya in Asapura Ajitgarh

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। समीपवर्ती ग्राम धूणीधाम आसपुरा में 9 नवंबर से आयोजित होने जा रहे 108 कुंडीय गोपाल महायज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक का आयोजन महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में किया गया।

कमेटियों का गठन और जिम्मेदारियां तय

बैठक में यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने पांडाल, भोजनशाला, यजमान विश्राम व्यवस्था, साउंड, पेयजल और लाइट सहित सभी तैयारियों पर चर्चा की।
विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कलश यात्रा और शोभा यात्रा की रूपरेखा

हरिदास महाराज ने यज्ञ शुभारंभ से पूर्व निकाली जाने वाली विशाल कलश यात्रा और शोभा यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
उन्होंने बताया कि यज्ञ मंडप और कुंडों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंडित, यजमान और अतिथि कक्षों के लिए टेंट लगाने का कार्य जारी है।

9 से 17 नवंबर तक रासलीला और कथा आयोजन

महंत गोपालदास महाराज ने बताया कि यज्ञ के दौरान 9 नवंबर से 17 नवंबर तक रासलीला, कथा और पंगत प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा।
पूरे आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे और सेवा भावी टीमों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है।

आसपास के गांवों की भागीदारी

बैठक में नावलाई, नांगल, अनंतपुरा, दिवराला, झाड़ली, अजीतगढ़, लिसाड़िया सहित आसपास के गांवों और ढाणियों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने यज्ञ को सफल और भव्य बनाने का संकल्प लिया।