Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा: सीकर में कड़े इंतजाम

Sikar Grade IV recruitment exam with CCTV surveillance and flying squad

सीकर में 19 से 21 सितंबर तक 18 केंद्रों पर परीक्षा

सीकर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 का आयोजन सीकर जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर 19 से 21 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।

दो पारियों में होगी परीक्षा

प्रत्येक दिन परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। प्रशासन ने बताया कि हर पारी में 5,016 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

उड़नदस्ता दल और सख्त निगरानी

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला समन्वयक रतन कुमार ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 03 उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में एक-एक आरएएस अधिकारी, आरपीएस अधिकारी और शिक्षाविद् अधिकारी होंगे।

उन्होंने कहा, “यदि किसी भी तरह की नकल या डमी कैंडिडेट की सूचना मिलती है तो तुरंत प्रशासन को रिपोर्ट करनी होगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

नकल पर कठोर कानून

परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं 2023 संशोधन के तहत 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

सीसीटीवी और वीडियोग्राफर तैनात

हर परीक्षा केंद्र पर 2-2 वीडियोग्राफर तैनात रहेंगे। साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष, मुख्य द्वार और केंद्राधीक्षक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

प्रवेश समय पर विशेष सख्ती

परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही बंद कर दिया जाएगा।

  • पहली पारी के लिए प्रवेश सुबह 9 बजे के बाद बंद
  • दूसरी पारी के लिए प्रवेश दोपहर 2 बजे के बाद बंद

परीक्षार्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे

पहली पारी के लिए सुबह 8 बजे से पहले

दूसरी पारी के लिए दोपहर 1 बजे से पहले
परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।