सीकर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिले के उपखण्ड क्षेत्रों की विभिन्न 12 ग्राम पंचायतों में 16 अक्टूबर (गुरुवार) को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारी मौके पर रहकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिविरों को गंभीरता से लेकर अधिकतम समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें।
इन गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर:
- धोद उपखण्ड: बिंज्यासी, भैरूपुरा
- खण्डेला उपखण्ड: जयरामपुरा, रलावता
- फतेहपुर उपखण्ड: बेसवा, नबीपुरा
- नीमकाथाना उपखण्ड: नाथा की नांगल, जीलो
- लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड: खुड़ी बड़ी, भूमा बड़ा
- दांतारामगढ़ उपखण्ड: कुली, चक
इन शिविरों में ग्रामीणों को राजस्व, कृषि, बिजली, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, शिक्षा, चिकित्सा व पंचायत विभागों से संबंधित समस्याओं के समाधान का मौका मिलेगा।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर आमजन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आवेदक को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें