Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 14 गांवों में 18 अक्टूबर को लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर

Officials to hold Grameen Seva Camps in 14 villages of Sikar on 18 October

सीकर के 14 गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों की 14 ग्राम पंचायतों में आगामी 18 अक्टूबर को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे


ग्रामीणों की समस्याओं का होगा मौके पर निस्तारण

जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों को गंभीरता से लेकर अधिकतम शिकायतों का मौके पर समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सीधे पहुंचाना है।


शनिवार को इन गांवों में लगेंगे शिविर

धोद उपखण्ड: फतेहपुरा, खाखोली
खण्डेला उपखण्ड: ढाल्यावास, जाजोद
फतेहपुर उपखण्ड: दीनवा लाडखानी, बलोद भाखरा
नीमकाथाना उपखण्ड: दरीबा, टोडा
लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड: घस्सू, नरोदड़ा
दांतारामगढ़ उपखण्ड: खाचरियावास, पचार, अजबपुरा, वैद की ढाणी

इन सभी स्थानों पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों व आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित कार्य किए जाएंगे।


ये विभाग रहेंगे सक्रिय

शिविरों में राजस्व, पंचायत राज, शिक्षा, कृषि, बिजली, जलदाय, चिकित्सा, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, जन स्वास्थ्य समेत कुल 16 विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।


जिला कलेक्टर का बयान

कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा —

“ग्रामीण सेवा शिविर प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रतीक हैं। हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों की अधिकतम समस्याएं मौके पर ही सुलझाई जा सकें।”