Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 27 सितम्बर को सीकर के 20 गांवों में होंगे सेवा शिविर

Officials attending rural service camps in 20 villages of Sikar

ग्रामीण सेवा शिविर 2025: 27 सितम्बर को होंगे आयोजित

सीकर, सीकर जिले की 20 ग्राम पंचायतों में 27 सितम्बर 2025 को “ग्रामीण सेवा शिविर” आयोजित किए जाएंगे।

यह जानकारी जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे।


समस्याओं का मौके पर निस्तारण होगा

जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविरों को गंभीरता से लेते हुए अधिकतम समस्याओं का समाधान मौके पर ही करें


इन गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर

सीकर उपखण्ड क्षेत्र:

  • नागवा
  • मुंडवाड़ा
  • जाना
  • चिड़ासरा

खंडेला उपखण्ड क्षेत्र:

  • पनिहारवास
  • केरपुरा

फतेहपुर उपखण्ड क्षेत्र:

  • गोडिया बड़ा
  • ठेडी

श्रीमाधोपुर उपखण्ड क्षेत्र:

  • महरोली
  • भारनी
  • पीथलपुर
  • जुगलपुरा

नीमकाथाना उपखण्ड क्षेत्र:

  • महावा
  • खादरा
  • मोठूका
  • दलपतपुरा

नेछवा उपखण्ड क्षेत्र:

  • सुठोठ
  • घाणा

लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड क्षेत्र:

  • डुडवा
  • रहनावा

इन विभागों की सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

ग्रामीण सेवा शिविरों में निम्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे:

  • राजस्व विभाग
  • पंचायती राज विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • शिक्षा विभाग
  • सामाजिक न्याय विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • आदिवासी क्षेत्रीय विकास विभाग
  • जलदाय विभाग
  • बिजली विभाग
  • कृषि विभाग
  • पशुपालन विभाग
  • खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
  • श्रम विभाग
  • नगरपालिका विभाग
  • सड़क निर्माण विभाग
  • पुलिस विभाग