सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देश पर 16 विभागों की टीमें रहेंगी मौके पर
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों की 11 ग्राम पंचायतों में 17 अक्टूबर को ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों व समस्याओं का समाधान करेंगे।
कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों को गंभीरता से लेकर अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इन गांवों में लगेंगे ग्रामीण सेवा शिविर
शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को जिले के निम्नलिखित गांवों में सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे –
- धोद उपखण्ड: पूर्णपुरा, गोठड़ा भूकरान
- खण्डेला उपखण्ड: सरगोठ, जैतूसर
- फतेहपुर उपखण्ड: देवास, हुडेरा
- नीमकाथाना उपखण्ड: मावण्डा कलां, मावण्डा आर.एस., जीलो
- लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड: बिडोदी बड़ी, खींवासर
16 विभागों की टीमें रहेंगी मौजूद
शिविरों में राजस्व, पंचायती राज, जलदाय, विद्युत, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, सामाजिक न्याय सहित 16 विभागों के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे।
शिविरों का उद्देश्य
इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना, लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना और आमजन को राहत प्रदान करना है।