Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 17 सितम्बर से शुरू होंगे ग्रामीण सेवा शिविर

Officials announce launch of grameen seva shivir in Sikar from 17 September

नाम बदला, तारीख आगे बढ़ी

सीकर जिले में संचालित होने वाले गांव चलो अभियान-2025 का नाम बदलकर अब ग्रामीण सेवा शिविर कर दिया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने दी।
पहले इन शिविरों की शुरुआत 18 सितम्बर 2025 से होनी थी, लेकिन अब यह 17 सितम्बर (बुधवार) से शुरू होंगे।

कब और कहां लगेंगे शिविर

निर्देशों के अनुसार, पहले सप्ताह में शिविर 17 से 20 सितम्बर (बुधवार से शनिवार) तक चलेंगे। इस दौरान हर दिन 2 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
शेष अवधि में यह शिविर सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को नियमित रूप से लगेंगे। पंचायतों का चयन इस तरह होगा कि एक ही पंचायत समिति क्षेत्र की दोनों पंचायतें नजदीक हों, जिससे निरीक्षण और प्रबंधन में सुविधा रहे।

सहकार सदस्यता अभियान से जुड़ेगा कार्यक्रम

रतन कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले सहकार सदस्यता अभियान को भी ग्रामीण सेवा शिविरों के साथ जोड़ा जाएगा।
इससे अलग से शिविर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी और दोनों अभियान एक ही स्थान पर संचालित होंगे।

प्रशासन की तैयारी

एडीएम ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविरों की पूरी रूपरेखा पहले से तैयार रखें और सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों को सभी आवश्यक सेवाएं एक ही मंच पर मिलें।