Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सीकर के 22 गांवों में 25 सितम्बर को लगेंगे सेवा शिविर

Sikar rural service camps to solve public issues in 22 villages

सीकर, | Shekhawati Live जिला प्रशासन सीकर द्वारा 25 सितम्बर 2025 को जिले की 22 ग्राम पंचायतों में एक साथ ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और आमजन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करेंगे।


कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि:

“शिविरों को औपचारिकता न मानते हुए, ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निवारण मौके पर किया जाए।”


इन गांवों में लगेंगे सेवा शिविर

25 सितम्बर को सेवा शिविर इन ग्राम पंचायतों में होंगे:

सीकर उपखण्ड / पिपराली क्षेत्र

  • कुशलपुरा
  • पुरोहित का बास

धोद उपखण्ड

  • नेतड़वास
  • कांसली

खंडेला उपखण्ड

  • ढाणी गुमानसिंह
  • कोटड़ी लुहारवास

फतेहपुर उपखण्ड

  • तिहावली
  • ठिमोली

श्रीमाधोपुर उपखण्ड

  • फुटाला
  • नांगल भीम
  • हथोरा
  • टटेरा

नीमकाथाना उपखण्ड

  • डेहरा जोहड़ी
  • ठीकरिया
  • रामसिंहपुरा
  • छाजा की नांगल

नेछवा उपखण्ड

  • काछवा
  • रूल्याणी

लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड

  • भोजासर बड़ा
  • अलखपुरा बोगन

दांतारामगढ़ उपखण्ड

  • धोलासरी
  • सुरेरा

16 विभागों की रहेगी संयुक्त भागीदारी

इन शिविरों में निम्न विभागों की मौजूदगी तय की गई है:

  • राजस्व विभाग
  • पंचायतीराज
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
  • शिक्षा विभाग
  • महिला एवं बाल विकास
  • आयुर्वेद,
  • पुलिस,
  • जलदाय,
  • विद्युत,
  • कृषि,
  • सहकारिता,
  • कल्याण,
  • आवासन,
  • रोजगार,
  • श्रम,
  • नगरपालिका / ग्राम पंचायत