Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: ग्रामीण समस्या शिविर में लंबित प्रकरण निस्तारित

Sikar Mundwara villagers benefit from grievance redressal camp

सीकर, धोद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुण्डवाड़ा में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के दौरान दो महत्वपूर्ण प्रकरणों का सफल निस्तारण किया गया। इससे स्थानीय ग्रामीणों को वर्षों से लंबित समस्याओं से राहत मिली।

विवादित खसरे का समाधान

मुण्डवाड़ा निवासी काश्तकार सुजाराम पुत्र हजारीलाल रैगर एवं गोवर्धन पुत्र बोदूराम हरिजन, खसरा संख्या 1018 से संबंधित विभाजन विवाद के कारण वर्षों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे।

शिविर में ग्रामवासियों की सहमति एवं समझाइश के बाद विवादित खसरे का सहमति विभाजन किया गया। अब दोनों काश्तकार राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

रास्ता विवाद का समाधान

दूसरे प्रकरण में खसरे संख्या 1640/805, 1645/805, 1649/806, 1653/807 और 804 के खातेदारों एवं अन्य ग्रामवासियों को वर्षों से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

शिविर में संबंधित काश्तकारों को विस्तार से समझाइश दी गई और नियमानुसार रास्ते की रूपरेखा तैयार की गई। इससे ग्रामीणों की दैनिक जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ और आवागमन में बाधा समाप्त हुई।

प्रशासनिक उपस्थिति और प्रतिक्रिया

शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार, उपखंड अधिकारी धोद राहुल मल्होत्रा, तहसीलदार सीकर ग्रामीण भीमसेन सैनी, प्रशासक कमला गोलिया, पटवारी गोपीचन्द सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने शिविर में किए गए समाधान को सराहा और प्रशासन की इस पहल को प्रशंसनीय बताया।