सीकर, शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती की जा रही है। विद्या संबल योजना के अंतर्गत यह प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि बालिका विद्यालय सीकर में निम्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक स्तर पर गेस्ट फैकल्टी आमंत्रित की गई है:
- अंग्रेजी (पद-1)
- विज्ञान (पद-1)
- गणित (पद-1)
- उर्दू (पद-1)
वहीं, राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय सीकर में लेवल-2 के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के एक-एक पद हेतु आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सीकर के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन 28 जून 2025 को सांय 6 बजे तक उसी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।