Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: गुटखा-पान मसाला पर कार्रवाई, दर्जनों दुकानों पर छापे

Sikar Nagar Parishad team seizes gutkha and pan masala products

सीकर शिक्षा नगरी सीकर में नगर परिषद की टीम ने कोट्टप्पा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को पिपराली रोड पर छापेमारी कर दर्जनों दुकानों से गुटखा, पान मसाला, बीड़ी और सिगरेट जब्त किए गए।

कार्रवाई का उद्देश्य

आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि पिपराली रोड को एजुकेशन हब कहा जाता है, जहां रोजाना हजारों विद्यार्थी आते-जाते हैं। ऐसे में नशे के सामान की बिक्री विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हानिकारक है।

दुकानदारों पर कार्रवाई

टीम ने दुकानदारों के चालान भी काटे और चेतावनी दी कि भविष्य में प्रतिबंधित सामान मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

टीम की मौजूदगी

यह कार्रवाई राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी के नेतृत्व में की गई। टीम में सुरेश निठारवाल, प्रवर्तन दस्ता और नगर परिषद कर्मचारी शामिल रहे।

लगातार जारी रहेगा अभियान

आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे की लत से बचाना और शिक्षा नगरी की पहचान को सुरक्षित बनाए रखना है।