Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: गुटखा-पान मसाला पर नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई

Sikar municipal team seizes gutkha and tobacco products on raid

सीकर, शिक्षा नगरी सीकर में नशे के विरुद्ध नगर परिषद ने बड़ा अभियान चलाया।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देश पर पिपराली रोड क्षेत्र में औचक छापेमारी की गई।

बड़ी मात्रा में जब्त हुआ प्रतिबंधित सामान

कार्रवाई के दौरान गुटखा, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बड़ी खेप जब्त की गई।
टीम ने दर्जनों दुकानों पर छापे मारे और कोटपा एक्ट के तहत दुकानदारों के चालान काटे।

शिक्षा हब में नशे पर सख्ती

आयुक्त शर्मा ने बताया, “पिपराली रोड शिक्षा हब है, यहाँ हजारों विद्यार्थी प्रतिदिन आते-जाते हैं।
विद्यार्थियों को नशे की लत से बचाने के लिए यह कदम आवश्यक था।”

उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी दुकान पर प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अभियान रहेगा जारी

आयुक्त ने यह भी बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि
सीकर की शिक्षा नगरी की पहचान स्वच्छ और नशामुक्त बनी रहे।

इस दौरान राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, सहायक कर्मचारी सुरेश मिठारवाल,
प्रवर्तन दस्ता टीम और अन्य परिषद कर्मी मौके पर मौजूद रहे।