भाजपा नेताओं पर तंज — जहां जाएंगे वहां बीजेपी का बंटाधार
सीकर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सीकर के रामगढ़ शेखावाटी बाईपास पर बातचीत के दौरान आशीर्वाद यात्रा से पहले कई राजनीतिक आरोप लगाए। आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल का स्वागत किया।
पोस्टिंग पर आरोप — “ इन अधिकारियों को पुरस्कृत किया”
बेनीवाल ने कहा कि हाल ही में आई पुलिस अधिकारियों की सूची में जिन अधिकारियों को अच्छी पोस्टिंग मिली है, वे अधिकारी हैं “जिन्होंने अशोक गहलोत की सरकार बचाने में भूमिका निभाई थी” और उन पर फोन टैप करने का आरोप भी वे लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे संकेत मिलता है कि गहलोत और भजनलाल के बीच तालमेल है।
पहले वसुंधरा और गहलोत मिले हुए थे। अब भी गहलोत का बयान कि पंडित भजनलाल मुझे सूट करता है — इससे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिली हुई हैं, — हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया।
भाजपा नेताओं पर तंज — जहां जाएंगे वहां बीजेपी का बंटाधार
बेनीवाल ने फतेहपुर विधानसभा में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में शामिल होने आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा पर भी हमला किया।
प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी CM जहां-जहां जाएंगे, वहां बीजेपी का बंटाधार कर देंगे। भाजपा पंचायत चुनाव में बहुत बुरी स्थिति से गुज़रेगी, — बेनीवाल ने कहा।
डिप्टी सीएम के ‘रशिया कनेक्शन’ का हवाला (दावा)
बेनीवाल ने डिप्टी सीएम के संबंध में भी कुछ गंभीर दावे किए और कहा कि उनके (बेनीवाल के) अनुसार उपमुख्यमंत्री का ‘रशिया से कनेक्शन’ का पता चल चुका है। यह दावे बेनीवाल के शब्द हैं ।
अपराध और सुरक्षा पर बयान
बेनीवाल ने राजस्थान में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई और कहा कि आम आदमी, व्यापारी व अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कुचामन हत्या-कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यदि परिस्थितियों में समय पर सुरक्षा व लाइसेंस प्रदान किए गए होते तो नतीजा भिन्न होता।
स्थानीय संदर्भ
— बेनीवाल यह बयान चूरू जाने के दौरान दे रहे थे और उनके साथ आरएलपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
— उन्होंने पुलिस-ब्यूरोक्रेसी पर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार को अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग (जैसे इंटरपोल) से फरार अपराधियों को लाने की पहल करनी चाहिए।