Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: एंकरिंग की आय से अस्पताल में दान: हरफूल निराला का निराला अंदाज

Harphool Nirala donates ceiling fans to Khandela government hospital

खंडेला में हरफूल ‘निराला’ ने अस्पताल को भेंट किए पंखे

समाज सेवा और रचनात्मकता का संगम

खंडेला (सीकर), समाज में अपनी रचनात्मकता और सेवा भावना के लिए पहचाने जाने वाले मंच संचालक हरफूल सैनी ‘निराला’ ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया है।
उन्होंने राजकीय उप चिकित्सालय खंडेला में मरीजों की सुविधा के लिए पंखे भेंट कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।


एंकरिंग आय से की गई दान की पहल

हरफूल सैनी ने बताया कि ये पंखे उन्होंने अपनी एंकरिंग से प्राप्त आय से खरीदे हैं।
उन्होंने कहा कि “मंच से मिली पहचान का उपयोग समाज की सेवा में करना ही मेरा कर्तव्य है।”

इससे पहले भी वे कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल को चेक भेंट कर चुके हैं और अपने निजी वेतन से सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई थी।


मानवता के प्रति समर्पित व्यक्तित्व

एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हरफूल सैनी ने बताया कि वे अपनी आय का उपयोग गोशालाओं, शिक्षा, चिकित्सा, अन्नपूर्णा रसोई योजना और गरीब बेटियों के विवाह में सहयोग हेतु करते हैं।
उनका मानना है कि “सेवा ही सबसे बड़ी साधना है।”


अस्पताल प्रशासन ने किया सम्मानित

इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय खंडेला के मुख्य प्रबंधक ने साफा, माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर हरफूल निराला का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अटल चौधरी, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. श्रवण देवन्दा, डॉ. अशोक यादव, डॉ. सुभाष यादव तथा नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।


सामाजिक संगठनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में सैनी जाग्रति संस्था परिवार खंडेला के अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, सचिव शंकरलाल सैनी, कोषाध्यक्ष सुभाष सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हरफूल निराला ने कहा—

“यह सेवा कार्य मेरे माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद का परिणाम है।
मैं भविष्य में भी समाज सेवा के कार्य निरंतर करता रहूंगा।”