सीकर, कूदन ब्लॉक के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. कुलदीप दानोदिया ने मंगलवार को ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरवड़ी, नागवा, सिंगरावट, मोरडूंगा, मांडोली, पूर्णपुरा, अनोखू, जस्सूपुरा और गुणाठू केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की।
डॉ. दानोदिया ने दवाइयों की उपलब्धता, जांच सुविधाएं, उपकरण रखरखाव, स्टाफ उपस्थिति, साफ-सफाई और भवन निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण, प्रसव, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, लाडो योजना और मॉ वाच योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पूर्णपुरा, मांडोली और गुणाठू उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाए गए, जहां क्रमशः एएनएम विमला देवी, सुमन देवी और मनहोरी देवी अनुपस्थित मिलीं। बीसीएमओ ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं, सरवड़ी, जस्सुपुरा और मोरडूंगा में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, जिस पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ और एएनएम को पांच दिवस में सुधार के निर्देश दिए गए।
डॉ. दानोदिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर केंद्र पर मरीजों को बेहतर सुविधा मिलना प्राथमिकता है।