Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दांता में चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण, अलर्ट पर स्टाफ

Health officials inspect Danta medical centers amid heatwave risk

गर्मी बढ़ते ही चिकित्सा विभाग सतर्क मोड में
दांता, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एस.एन. धौलपुरिया ने दांता ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएमएचओ डॉ भरत सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

कई संस्थानों का दौरा, व्यवस्थाओं की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान सीएचसी खाचरियावास, पीएचसी दांता और पीएचसी खूड का जायजा लिया गया। उन्होंने हीट वेव से बचाव, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ उपस्थिति, स्वच्छता, बेड की स्थिति और टीकाकरण सेवाओं की स्थिति को परखा।

लू और मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट
डॉ धौलपुरिया ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा अधिकारी लू तापघात से बचाव की माकूल व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा:

“हीटवेव के समय जल, छाया, ORS, प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।”

मरीजों और परिजनों से संवाद
सीएचसी खाचरियावास में उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर सेवाओं की गुणवत्ता पर फीडबैक लिया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम, टीकाकरण कक्ष, महिला-पुरुष वार्ड और लेबर रूम का भी निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य स्टाफ को दिए विशेष निर्देश
स्टाफ बैठक में उन्होंने अस्पताल में पानी की उपलब्धता, गर्मी से सुरक्षा उपाय और मौसमी रोगों की रोकथाम के लिए अलर्ट मोड पर कार्य करने को कहा।
बैठक में डॉ सुनील धायल, डॉ आर.के. जांगिड़, डॉ ब्रिजेश सिंह चारण सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।