Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: भारी वर्षा की चेतावनी, स्कूल अवकाश पर सीबीईओ को अधिकार

Jhunjhunu schools declared holiday due to heavy rain alert

सीकर, मौसम विभाग जयपुर ने जिले के लिए 26 अगस्त 2025 को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनज़र शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विशेष निर्देश जारी किए हैं।

स्कूल अवकाश पर सीबीईओ को अधिकार

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश जैमन ने बताया कि चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थिति के अनुसार निर्णय लें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में भारी वर्षा होती है और विद्यार्थियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है, तो संस्था प्रधान अपने संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBOE) से समन्वय कर विद्यालय अवकाश घोषित कर सकते हैं।

विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि

सीडीईओ ने स्पष्ट किया कि इस निर्णय का उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से अपील की कि वे मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें।