फतेहपुर शहर बना बारिश के बाद टापू, रेस्क्यू की प्रतीक्षा
फतेहपुर (सीकर), तेज बारिश ने फतेहपुर शहर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया। नगर के निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।
यात्री बस जलभराव में फंसी, रेस्क्यू टीम अब तक नहीं पहुंची
शहर के प्रमुख मार्ग पर एक रोडवेज बस जलभराव के कारण बीच रास्ते में फंस गई, जिसमें कई यात्री अब भी भीतर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अस्पताल रोड की ओर जाते हुए अचानक बंद हो गई और पानी के दबाव में हिल भी नहीं पा रही।
अब तक रेस्क्यू टीम की कोई आधिकारिक उपस्थिति नहीं दिखी।
मदद की अपील
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बस पानी में आधी डूबी हुई नजर आ रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी पहले ही जारी थी
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही जिले में येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें 31 जुलाई और 1 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी।
प्रशासन से सवाल: तैयारी क्यों नाकाफी रही?
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब पहले से अलर्ट था, तो नगरपालिका व प्रशासन ने पहले से जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था क्यों नहीं की?