Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: राज्यपाल ने खाटू धाम में किए बाबा श्याम के दर्शन

Himachal governor visits Khatu Shyam temple and offers prayers

हिमाचल के राज्यपाल खाटूश्यामजी पहुंचे

सीकर, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला रविवार को सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी पहुंचे। आगमन पर सीकर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया।


बाबा श्याम के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना

राज्यपाल शुक्ला ने खाटू धाम में बाबा श्याम के समक्ष विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने करीब समय तक मंदिर परिसर में रुककर दर्शन किए और भक्तों से भी संक्षिप्त बातचीत की।


मंदिर कमेटी ने किया सम्मान

दर्शन के उपरांत श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान और मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने राज्यपाल को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत

इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत और अगवानी की।


दर्शन के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान

दर्शन पूर्ण करने के बाद राज्यपाल शुक्ला खाटू धाम से जयपुर के लिए रवाना हो गए। उनके इस दौरे को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।