Posted inSikar News (सीकर समाचार)

गृह रक्षा में सेवानिवृत्त होमगार्डों का सम्मान समारोह आयोजित

Retired home guard volunteers honored at Sikar home guards office

58 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर चार होमगार्ड स्वयंसेवकों को दी विदाई

सीकरकार्यालय गृह रक्षा, सीकर में सेवानिवृत्त होमगार्ड स्वयंसेवकों के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, सीकर के तत्वावधान में आयोजित हुआ।


इन होमगार्ड स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित

कमाण्डेंट राजेश यादव ने बताया कि आयु 58 वर्ष पूर्ण होने पर निम्न होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवानिवृत्ति हुई—

  • रामकुमार (बेल्ट नं. 42)
  • विजय कुमार (बेल्ट नं. 672)
  • भंवर लाल (बेल्ट नं. 267)
  • यादव राम (बेल्ट नं. 665)

भूतपूर्व व वर्तमान कार्मिक रहे मौजूद

आयोजित समारोह में गृह रक्षा सीकर के भूतपूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को सम्मानपूर्वक विदाई दी।


लगन और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना

कमाण्डेंट राजेश यादव ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त होमगार्डों की लगन, मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा के प्रति समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों ने अपने सेवाकाल में विभाग की गरिमा को हमेशा बनाए रखा।


साफा, माला और स्मृति-चिन्ह भेंट

समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कार्मिकों को साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति-चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।