सीकर में सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सकों को मिला संगठित मंच
सीकर में राजस्थान सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की जिला इकाई का औपचारिक गठन किया गया। यह बैठक 21 दिसंबर 2025, रविवार को शहर के रेस्टोरेंट में आयोजित हुई।
बैठक में हुआ सम्मान और संगठन विस्तार
बैठक के दौरान पूर्व निदेशक, होम्योपैथी चिकित्सा विभाग डॉ. मोहन सिंह शेखावत का सम्मान किया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिससे जिले में कार्यरत होम्योपैथिक चिकित्सकों को एक मजबूत मंच मिल सके।
घोषित जिला कार्यकारिणी
नवगठित जिला कार्यकारिणी में निम्न पदाधिकारी नियुक्त किए गए—
- जिला अध्यक्ष: डॉ. मुकेश कुमार
- उपाध्यक्ष: डॉ. आयुषी गौड़
- महासचिव: डॉ. अरविन्द कुलदीप
- सचिव: डॉ. आशीष प्रसाद, डॉ. निधि चतुर्वेदी
- कोषाध्यक्ष: डॉ. बीरबल कटारिया
- मीडिया प्रभारी: डॉ. सावित्री
इसके अलावा—
- संरक्षक: डॉ. लक्ष्मी डारा, डॉ. जेबा शफाअत
- सलाहकार: डॉ. अनिता (जिला नोडल अधिकारी)
- कार्यकारी सदस्य: डॉ. दीपिका, डॉ. प्रिया
प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. राजेश मीणा, कोटपूतली जिला अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश यादव, डॉ. वेदप्रकाश सहित बड़ी संख्या में होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष डॉ. आयुषी गौड़ ने सभी उपस्थित चिकित्सकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन भविष्य में चिकित्सकों की समस्याओं और अधिकारों के लिए प्रभावी भूमिका निभाएगा।