Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजकीय व अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुरू

PM Shri Navodaya Vidyalaya Patan Class 6 Admission Notice

सीकर, राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय व अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र 30 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।


SSO पोर्टल से करें आवेदन

उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन sso.rajasthan.gov.in पोर्टल के SJMS (Social Justice Management System) माध्यम से किया जा सकेगा।
एक छात्र अधिकतम तीन छात्रावासों का चयन ऑनलाइन फॉर्म में कर सकता है।


पूर्व छात्रों के लिए नवीनीकरण की सुविधा

जो विद्यार्थी पहले से किसी छात्रावास में रह चुके हैं और इस वर्ष फिर से प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका प्रवेश अधीक्षक द्वारा नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण की प्रक्रिया भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी।


बालिका छात्रावासों में प्राथमिकता

विद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावासों में रिक्त सीटों पर महाविद्यालयीन छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि सीटें फिर भी खाली रहती हैं, तो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, CLAT, RAS, IAS की तैयारी कर रही छात्राओं को दस्तावेजी प्रमाण के साथ एक वर्ष के लिए प्रवेश दिया जाएगा।


महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

  • आवेदन करने के लिए SSO ID अनिवार्य है।
  • आवेदन से पहले सभी शैक्षणिक व जाति/आय प्रमाण पत्र स्कैन कर लें।
  • छात्रावास में प्रवेश मेरिट, कोटा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
  • विस्तृत दिशा-निर्देश sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।