Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: Ideathon 2.0 का आयोजन 3 नवम्बर को, छात्रों को मिलेगा मौका

Students participating in Ideathon 2.0 innovation event in Sikar Rajasthan

सीकर, राज्य सरकार स्टार्ट-अप इकोसिस्टम और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DoIT&C) के तत्वावधान में iStart कार्यक्रम संचालित कर रही है।
इसी कड़ी में आगामी 3 नवम्बर 2025 को Ideathon 2.0 का आयोजन किया जाएगा।

शेखावाटी के तीन जिलों में होगा आयोजन

यह कार्यक्रम सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों के विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए होगा।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है,
ताकि वे स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए तकनीकी और व्यवहारिक सोच विकसित कर सकें।

कौन ले सकता है भाग

Ideathon 2.0 में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी और उच्च अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ भाग ले सकेंगे।
प्रतिभागी 1 से 4 सदस्यों की टीम बनाकर पंजीकरण कर सकेंगे।
वे टेक्नोलॉजी, शिक्षा, हेल्थकेयर, एग्रीटेक, क्लीनटेक, फिनटेक या किसी अन्य क्षेत्र की समस्या पर नवीन समाधान प्रस्तुत करेंगे।

विजेताओं को मिलेगा आकर्षक इनाम

कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे —

  • प्रथम पुरस्कार: ₹25,000
  • द्वितीय पुरस्कार: ₹15,000
  • तृतीय पुरस्कार: ₹10,000

यह पुरस्कार विद्यार्थियों को नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति की ओर प्रेरित करेंगे।

विभाग का कहना

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारियों के अनुसार,

“Ideathon 2.0 राज्य के युवाओं के लिए नवाचार और उद्यमिता की दिशा में पहला कदम है।
इसका उद्देश्य उन्हें समस्या समाधान की सोच और स्टार्टअप मानसिकता से जोड़ना है।”