Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – लोसल के बालाजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

Devotees celebrate idol installation at Balaji temple in Losal Sikar

लोसल, ओम प्रकाश सैनी सीकर जिले के लोसल कस्बे के गुमानपुरा गांव में स्थित बालाजी मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ।

इस आयोजन के तहत श्री गणेश, श्री राम दरबार, राधा-कृष्ण एवं महादेव की नवनिर्मित मूर्तियों की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से निकाली गई। श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ नाचते-गाते हुए यात्रा में शामिल हुए।


हवन, पूर्णाहुति और महाआरती

मंदिर प्रांगण में हवन व पूर्णाहुति के बाद मूर्तियों की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा। दूर-दराज से आए भक्तों ने दर्शन कर धार्मिक पुण्य लाभ प्राप्त किया।


भजन संध्या बनी आकर्षण का केंद्र

शनिवार रात्रि को मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें आमंत्रित गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम के आयोजक मूलचंद कालिका ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गांव में धार्मिक चेतना का विस्तार और आस्था को मजबूती देना है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आभार भी व्यक्त किया।