सीकर, जिला रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग पर बड़ी कार्रवाई की है।
जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने शनिवार को सूचना के आधार पर बाडलवास गांव में सैनिक किराना एवं पशु आहार दुकान पर छापेमारी की।
छापेमारी में बरामद सामग्री
कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक ओंकार मल पुत्र जीवन राम को गैस सिलेंडरों में अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया।
मौके से 25 घरेलू गैस सिलेंडर और दो विद्युत चलित मोटर बरामद की गईं।
सुपुर्दगी और आगे की कार्रवाई
जब्त सामग्री को मौके पर ही प्रवीण गैस एजेंसी, दूजोद को सुपुर्द किया गया।
मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 6ए के तहत जिला कलेक्टर को इस्तगासा भेजा जाएगा।
प्रशासन की चेतावनी
जिला रसद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध गैस रिफिलिंग जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
विभाग ने आमजन से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि हादसों और खतरों को रोका जा सके।