Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: अवैध गैस रिफिलिंग पर कार्रवाई, 35 सिलेंडर जब्त

Officials seize 35 domestic LPG cylinders in illegal refilling raid Sikar

सीकर, जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल के निर्देशन में मंगलवार को अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

कार्रवाई का विवरण

टीम ने केजीएन हॉस्पिटल, सबलपुरा के पास साबिर पुत्र इकराम हुसैन के ठिकाने पर छापा मारा।
जांच में 35 घरेलू गैस सिलेंडर, एक एलपीजी गैस भरने की इलेक्ट्रिक मोटर और एक इलेक्ट्रॉनिक माप कांटा बरामद हुआ।

जवाब न मिलने पर जब्ती

मौके पर पूछताछ के दौरान आरोपी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
इसके बाद सभी बरामद सामग्री जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 6ए में प्रस्तुत करने की तैयारी की गई।

सामान का सुपुर्दगी

जब्त सिलेंडर और उपकरण मौके पर ही भगवती गैस एजेंसी, सीकर को सुपुर्द किए गए।

टीम में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी जयराम गुर्जर, सुनीता वर्मा और योगेश चौधरी मौजूद रहे।