अजीतगढ़/सीकर।विमल इंदौरिया डीएसटी टीम और अजीतगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है।
धाराजी के पास हुई कार्रवाई
धाराजी टेक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध डाक-पार्सल कंटेनर को रोका।
जांच में कंटेनर में कुल 393 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई:
- 1452 अंग्रेजी शराब की बोतलें
- 8928 अंग्रेजी शराब के पव्वे
- 1032 बीयर के केन
- 11 बाजरे के कट्टे (कवर के तौर पर)
कंटेनर नंबर: NL 01 AG 7261
वाहन हरियाणा से गुजरात की ओर जा रहा था।
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
कार्रवाई में कंटेनर चालक अणदाराम जाट, निवासी खरनतिया, बायतु (बालोतरा) को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया,
“आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और शराब तस्करी गिरोह के संबंध में सुराग जुटाए जा रहे हैं।”
वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नीमकाथाना) गिरधारीलाल शर्मा की निगरानी में,
अजीतगढ़ वृत्ताधिकारी उमेश गुप्ता के निर्देशन में,
थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा व DST प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने सफलता पाई।
“यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है,”
– थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, अजीतगढ़।