Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अवैध खनन पर सख्ती: नीमकाथाना-पाटन में संयुक्त अभियान के निर्देश

Sikar officials meeting to curb illegal mining in Neemkathana region

सीकर, सीकर जिले के नीमकाथाना और पाटन क्षेत्रों में बढ़ते अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उपखंड अधिकारी (एसडीएम) राजवीर यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश

एसडीएम राजवीर यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए विशेष संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जिन्हें स्पष्ट लक्ष्य सौंपे गए हैं।

“सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और अवैध खनन स्थलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें,” एसडीएम राजवीर यादव

इन विभागों की रहेगी संयुक्त कार्रवाई

बैठक में बताया गया कि माइनिंग विभाग द्वारा अवैध खनन वाले संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएगी। इसके बाद
राजस्व, वन, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मौके पर कार्रवाई करेंगे।

कानून व्यवस्था और परिवहन पर भी नजर

संयुक्त टीमों में पुलिस और परिवहन विभाग की भूमिका अहम रहेगी, ताकि अवैध खनन में लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में

  • नीमकाथाना तहसीलदार अभिषेक सिंह,
  • नायब तहसीलदार देवीलाल,
  • डाबला थाना एएसआई ब्रह्मप्रकाश, जयपाल सिंह, राकेश कुमार,
  • परिवहन निरीक्षक राजेन्द्र सिंह,
  • पाटन एसएचओ रमेशचंद्र,
  • एएमई अशोक वर्मा,
  • एसआई देवेन्द्र यादव
    सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।