शेखावाटी विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर को लेकर हुई बैठक
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है। इसको लेकर विश्वविद्यालय में एक अहम बैठक आयोजित हुई।
इन्क्यूबेशन सेंटर से बढ़ेगा नवाचार
यह सेंटर पीडीयूएस फाउंडेशन की पहल है। बैठक की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने की। उन्होंने कहा—
“यह इन्क्यूबेशन सेंटर सीकर क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में मील का पत्थर बनेगा। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवाओं को प्रेरित करेगा।”
छात्रों को मिलेगा स्टार्टअप्स का प्लेटफॉर्म
बैठक में प्रो. अनिल अग्रवाल, कुलसचिव श्वेता यादव, वित्त नियंत्रक महेश चंद शर्मा, उप कुलसचिव डॉ. रविंद्र कटेवा और फाउंडेशन समन्वयक डॉ. डीपी सिंह भी मौजूद रहे।
सुनील जायसवाल ने प्रजेंटेशन के माध्यम से इन्क्यूबेशन मॉडल का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि यह सेंटर छात्रों और नवोदित उद्यमियों को उनके अभिनव विचारों को साकार करने के लिए संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
अनुसंधान और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा
प्रो. अनिल अग्रवाल ने कहा—
“विश्वविद्यालय इन्क्यूबेशन सेंटर्स के माध्यम से अनुसंधान व विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे स्थानीय उद्यमिता को भी बल मिलेगा।”
ग्रामीण युवाओं के सपनों को मिलेगा मंच
इस इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों को तकनीकी नवाचारों से जोड़ना और उन्हें सफल स्टार्टअप खड़ा करने में मदद करना है।