सीकर, मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशों के तहत सीकर जिला प्रशासन ने आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस, धरती आभा अभियान और खेलो इंडिया कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विभागों को नवाचार आधारित गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
नवाचार कार्यक्रमों पर रहेगा फोकस
कलेक्टर ने बताया कि 1 से 15 नवंबर तक जिले में जनजाति गौरव वर्ष के अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी।
इस अवधि में शिक्षा, ग्रामीण विकास, युवा एवं खेल विभाग सहित कई विभाग नवाचार कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
उत्कृष्ट जिलों को मिलेगा सम्मान
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने उन जिलों को पुरस्कार देने का प्रावधान किया है जो नवाचार के माध्यम से योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
विभागों को दिए दिशा-निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सृजनात्मक और परिणामोन्मुखी कार्यक्रम तैयार करें ताकि राज्य सरकार की योजनाएं अधिक प्रभावी बन सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, सीडीईओ मुकेश कुमार जेमन, जिला साक्षरता अधिकारी चंद्रप्रकाश महर्षि, जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार और सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।