Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में निवेश प्रोत्साहन व सीएसआर कार्यों की समीक्षा बैठक

Sikar collector chairs CSR and investment promotion review meeting

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) और कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

निवेश प्रोत्साहन पर चर्चा

बैठक में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा हुई। इस दौरान औद्योगिक फर्मों को विद्युत कर, स्टांप ड्यूटी और ब्याज अनुदान सहित विभिन्न करों में छूट प्रदान करने के निर्णय लिए गए।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनों का निस्तारण पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि निवेशकों को आसानी से लाभ मिल सके।

CSR फंड के उपयोग पर जोर

बैठक में सीएसआर फंड से चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि सीएसआर राशि का उपयोग जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के लिए प्रभावी तरीके से किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि पावर ग्रिड, IOCL और अल्ट्राटेक जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र ही विशेष बैठक आयोजित की जाए, ताकि जिले में और अधिक विकास कार्य करवाए जा सकें।

अधिकारियों और प्रतिनिधियों की मौजूदगी

बैठक में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक दारा सिंह, डीएफओ गुलजारीलाल जाट, धर्मेंद्र दाधीच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सीएसआर से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।