Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खेल सप्ताह समापन, IPL खिलाड़ी मुकुल चौधरी आएंगे

IPL cricketer Mukul Chaudhary to attend sports event in Sikar school

खेल सप्ताह समापन समारोह में IPL क्रिकेटर होंगे मुख्य आकर्षण

सीकर, शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान वर्धमान विद्या विहार में आयोजित खेल सप्ताह का समापन समारोह 10 जनवरी 2026 को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर आईपीएल क्रिकेटर मुकुल चौधरी (लखनऊ जायंट्स) विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

ये रहेंगे मुख्य अतिथि

संस्था अध्यक्ष दीपक संगही ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल सप्ताह समापन समारोह में

  • मुकुल चौधरी (आईपीएल क्रिकेटर, लखनऊ जायंट्स)
  • श्री राव आनंद कुमार (डीएसपी, खाटूश्यामजी)
  • देवेन्द्र सिंह (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन)
  • विजेंद्र गढ़वाल (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन)
  • आलोक सेठी (स्टेट पैनल अंपायर, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन)
    मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

खेल सप्ताह में हुईं अनेक प्रतियोगिताएं

संस्था सचिव संजय संगही ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए

  • खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन
  • 400 मीटर दौड़, रिले रेस
  • टू-लेग व थ्री-लेग रेस
  • बाधा दौड़, रस्सा-कस्सी
  • बन्नी जंपिंग, मार्बल रेस
    सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
    इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विजेताओं को मिलेगा सम्मान

संस्था उपाध्यक्ष आशीष जयपुरिया ने बताया कि समापन समारोह में

  • विजेता टीमों
  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों
    को मेडल, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

तैयारियों को लेकर हुई बैठक

संस्था सह-सचिव रितेश रारा ने बताया कि समापन समारोह की तैयारियों को लेकर संस्था के हॉल में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर
कोषाध्यक्ष सुशील काला,
सदस्यगण सुनील पहाड़िया, प्रियंक गंगवाल, मनोज जैन,
तथा विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

शिक्षा के साथ खेलों पर जोर

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।