मेहनत, अनुशासन और परिवार के सपोर्ट से मिली सफलता – मुकुल चौधरी
सीकर, शहर के बजाज रोड स्थित वर्धमान विद्या विहार में आयोजित खेल सप्ताह का भव्य समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन और णमोकार मंत्र के साथ किया गया।
आईपीएल 2026 खिलाड़ी मुकुल चौधरी रहे मुख्य अतिथि
संस्था अध्यक्ष दीपक संगही ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएल क्रिकेटर मुकुल चौधरी रहे, जो आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।
मुकुल चौधरी इससे पहले:
- राजस्थान घरेलू क्रिकेट टीम
- राजस्थान प्रीमियर लीग में जयपुर इंडियंस
की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
विशिष्ट अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में:
- मुकुल चौधरी के पिता दिलीप चौधरी
- कोच कमलेश रोहेला
- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से देवेन्द्र सिंह
- स्टेट पैनल अंपायर व समाजसेवी आलोक सेठी
उपस्थित रहे।
झुंझुनूं से आईपीएल तक का सफर
संस्था सचिव संजय संगही ने बताया कि
झुंझुनूं जिले के छोटे से कस्बे गुढ़ागौड़जी से जुड़े शेखावाटी के लाल मुकुल चौधरी ने आईपीएल 2026 की नीलामी में बड़ी पहचान बनाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें
बेस प्राइस से लगभग 10 गुना अधिक बोली लगाकर खरीदा।
खेल सप्ताह में विजेताओं को किया सम्मानित
संस्था उपाध्यक्ष आशीष जयपुरिया ने बताया कि खेल सप्ताह के अंतर्गत:
- खो-खो
- 400 मीटर दौड़
- रिले रेस
- कबड्डी
- रस्साकस्सी
- क्रिकेट
- बैडमिंटन
- बाधा दौड़, टू-लेग व थ्री-लेग रेस
सहित अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
विजेता खिलाड़ियों व टीमों को मुकुल चौधरी और प्रबंधन समिति द्वारा
मोमेंटो, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों से साझा किया संघर्ष और सफलता का सफर
विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मुकुल चौधरी ने कहा
“मेरा करियर उतार-चढ़ाव और संघर्ष से भरा रहा।
शुरुआत में मैं फास्ट बॉलर बनना चाहता था, लेकिन हालातों ने मुझे विकेटकीपर बना दिया।”
उन्होंने बताया कि:
- करीब 10 साल पहले सीकर की SBS क्रिकेट अकादमी में चयन हुआ
- पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश मोंगिया से प्रशिक्षण मिला
- एक मैच में अचानक विकेटकीपिंग करनी पड़ी
- उसी दिन से विकेटकीपिंग मेरी पहचान बन गई
आईपीएल तक पहुंचने का सफर
मुकुल ने बताया कि:
- राजस्थान की एज ग्रुप टीमों में जगह मिली
- अंडर-23 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T20) में प्रदर्शन किया
- आईपीएल ट्रायल्स में 100% देने की कोशिश की, जिसका नतीजा LSG चयन रहा
इसके बाद उन्होंने जयपुर की अरावली क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ली।
साधारण किसान परिवार से अंतरराष्ट्रीय मंच तक
मुकुल चौधरी का जन्म 6 अगस्त 2004 को झुंझुनूं में हुआ।
उनके पिता दिलीप सिंह ने बताया
“हम एक साधारण किसान परिवार से हैं, लेकिन बेटे के सपनों को हमेशा पूरा समर्थन दिया।”
स्वागत और आयोजन में ये रहे मौजूद
समारोह में संस्था के:
- कोषाध्यक्ष सुशील काला
- सदस्य सुनील पहाड़िया, प्रियंक गंगवाल, मनोज जैन
- अमित पिराका, कैलाश जयपुरिया, निखिल अजमेरा
सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।