Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: आईटीआई लक्ष्मणगढ़ में गेस्ट फैकल्टी भर्ती, 25 अगस्त तक आवेदन

Youth attending apprenticeship fair at ITI Udawas Jhunjhunu campus

सीकर, करमाबाई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लक्ष्मणगढ़ में गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

  • 25 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

भर्ती विवरण

यह भर्ती विद्युतकार, बेसिक कोस्मेटोलॉजी, और ईएस एवं आईटी लैब के लिए की जा रही है।
भर्ती प्रक्रिया सत्र 2025-26 के लिए होगी।

योग्यता एवं अनुभव

  • डिग्री + 1 वर्ष अनुभव
  • डिप्लोमा + 2 वर्ष अनुभव
  • आईटीआई + 3 वर्ष अनुभव

सभी योग्यताएं सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

संस्थान स्तर पर गठित समिति चयन करेगी।
जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और डेमो क्लास भी आयोजित किए जाएंगे।

प्राथमिकता किन्हें मिलेगी?

  • इंजीनियरिंग विभाग (PWD, PHED, डिस्कॉम, पॉलिटेक्निक, ITI) से सेवानिवृत्त कर्मचारी
  • CTI व CITS उत्तीर्ण अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों की उपस्थिति

चयन प्रक्रिया के लिए सभी अभ्यर्थियों को 29 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा।