नगर विकास न्यास और नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने में की बड़ी कार्रवाई
सीकर के जयपुर रोड पर शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को नगर विकास न्यास (यूआईटी) और नगर परिषद की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटाए गए। यह अभियान रीको तिराहे से जयपुर रोड तक चल रहे निर्माणाधीन मार्ग के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए किया गया।
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया
कार्रवाई में दुकानों, प्रतिष्ठानों के छज्जे, रैम्प और अन्य अवैध निर्माण को जेसीबी, ब्रेकर और कटर की मदद से ध्वस्त किया गया। हटाए गए मलबे को तुरंत स्थल से हटाने का कार्य भी शुरू किया गया।
सहभागी विभाग और सुरक्षा
यह अभियान सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास और नगर परिषद के संयुक्त प्रयास से संचालित हुआ। विद्युत संबंधी बाधाओं से निपटने के लिए विद्युत विभाग की टीम भी मौजूद रही। इसके अलावा राजस्व और अभियांत्रिकी शाखा, नगर परिषद अधिकारी, प्रवर्तन दस्ता और भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहे।
पूर्व चेतावनी के बाद सख्त कदम
नगर विकास न्यास और नगर परिषद ने पहले भी व्यापारियों और आमजन से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। लेकिन कई प्रतिष्ठानों द्वारा अनुपालन नहीं किए जाने के कारण प्रशासन को यह सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
भविष्य के लिए प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मास्टर प्लान और सेक्टर प्लान में चिन्हित सड़कों तथा प्रस्तावित सुविधा क्षेत्रों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अन्यथा भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।