ग्रामीण महिला महाविद्यालय, सीकर की एनएसएस स्वयंसेविका को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान
सीकर, ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान समिति, शिवसिंहपुरा, सीकर द्वारा संचालित ग्रामीण महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेविका जयश्री सोलंकी का चयन रिपब्लिक डे परेड कैम्प–2026 के लिए हुआ है।
नई दिल्ली में 31 दिन का विशेष प्रशिक्षण
यह प्रतिष्ठित कैम्प 1 से 31 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस दौरान चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण, परेड अभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राजस्थान से 10 चयन, सीकर से एकमात्र छात्रा
इस कैम्प के लिए राजस्थान से कुल 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
इनमें सीकर जिले से जयश्री सोलंकी एकमात्र चयनित छात्रा हैं, जो 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर अपने महाविद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
संस्थान के लिए गर्व का क्षण
जयश्री की इस उपलब्धि पर संस्थान अध्यक्ष इंजी. झाबरमल, उपाध्यक्ष बलबीर सारण, सचिव बीरबल सिंह ढाका, कोषाध्यक्ष रामनिवास मील, सह-सचिव प्रभुदयाल ओला एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुभाग जाखड़ ने हर्ष व्यक्त किया।
प्राचार्य डॉ. सुभाग जाखड़ ने कहा,
“जयश्री की मेहनत और अनुशासन ने महाविद्यालय को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। यह अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा है।”
छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत
जयश्री सोलंकी की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए एक मिसाल है, जो यह साबित करती है कि समर्पण और सेवा भाव से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है।