सीकर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव (आईएएस) शोभित जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए।
बैठक में क्या-क्या हुआ ?
बैठक में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना और यमुना जल समझौते के तहत शेखावाटी क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधीक्षण अभियंता दिलीप तरंग ने इन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया
“कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के लिए ज़रूरी भूमि आवंटन का कार्य जिला प्रशासन ने पूरा कर लिया है। इस परियोजना से जिले में पेयजल संकट का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।”
जल संकट की स्थिति पर चर्चा
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीकर डार्क ज़ोन में आता है, जिससे सभी उपखंड जल संकट झेल रहे हैं। ऐसे में इन परियोजनाओं का समय पर पूरा होना बहुत ज़रूरी है।
विधायक और अधिकारियों ने रखे सुझाव
नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने अपने क्षेत्र की जलापूर्ति समस्याओं को सामने रखा और समाधान के लिए सुझाव दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, अधीक्षण अभियंता रमेश राठी, भूजल वैज्ञानिक दिनेश कुमार समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संयुक्त सचिव शोभित जैन ने कहा –
“जल जीवन मिशन के तहत सभी अधूरे कार्य समयसीमा में पूरे हों, ताकि आमजन को पेयजल संकट से राहत मिल सके।”