Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर कलेक्टर ने अधूरे कार्य तय समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

Sikar collector reviews jal jeevan mission pending projects meeting

सीकर, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नियमित और प्रोजेक्ट कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

अधूरे कार्य जल्द निपटाने के निर्देश

कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधूरे कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की प्रगति

बैठक में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत शेखावाटी क्षेत्र में हो रहे कार्यों की प्रगति, तकनीकी स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया की समीक्षा की गई।

नल कनेक्शन और स्कूल-आंगनबाड़ी पर फोकस

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार राठी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन, रोड रेस्टोरेशन और हर घर नल प्रमाणन पर काम किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सड़क सफाई, सामुदायिक स्वच्छता और शौचालय निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, अधीशाषी अभियंता सिंचाई नथमल खेदड़, अधीशाषी अभियंता कमलकांत, अनिल कुमार, धर्मपाल, मोहसीन खान, भूजल विभाग की पूनम शिरावता, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, संजय कुमार खींचड़ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।