Posted inSikar News (सीकर समाचार)

30 जून को सीकर जिले की 25 पंचायतों में होंगे जनसेवा शिविर

Government officials arranging Jan Seva Camp in rural Sikar district

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी है कि 30 जून जिले की 25 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर प्रातः 9:30 से सायं 5:30 बजे तक चलेंगे, जहां राजकीय योजनाओं का लाभ आमजन को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इन पंचायतों में लगेंगे शिविर

नीमकाथाना उपखंड:

  • चला
  • सिरोही
  • आगवाड़ी

पाटन तहसील:

  • हसामपुर
  • दलपतपुरा

दांतारामगढ़ तहसील:

  • भारीजा
  • सुरेरा

पलसाना तहसील:

  • खण्डेलसर
  • रायपुरा

लक्ष्मणगढ़ तहसील:

  • धाननी
  • अलखपुरा बोगन
  • बगड़ी

फतेहपुर तहसील:

  • नबीपुरा
  • दीनवा लाड़खानी
  • बेसावा

सीकर तहसील:

  • सिंहासन
  • गुंगारा

श्रीमाधोपुर तहसील:

  • नांगल
  • नाथूसर

अजीतगढ़ पंचायत समिति:

  • सिहोडी
  • बुर्जा की ढाणी

खण्डेला तहसील:

  • गुंगारा
  • गोकुलकाबास
  • रोयल
  • आभावास

नेछवा तहसील:

  • मीरण

शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • कृषि, बिजली, राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान
  • लाभार्थी योजनाओं की ऑन-द-स्पॉट स्वीकृति
  • चिकित्सा परामर्श, श्रमिक कार्ड आदि