Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सभी उपखण्डों में जनसुनवाई 10 जुलाई को

Block-level jansunwai to be held across Sikar on 10 July

सीकर | जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर बताया कि 10 जुलाई (गुरुवार) को सीकर जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित होंगे।


अटल जन सेवा शिविर के रूप में होगा आयोजन

इन जनसुनवाई शिविरों को “अटल जन सेवा शिविर” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शासन की योजनाओं से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर मौके पर ही समाधान की कोशिश की जाएगी।


मुख्य सचिव करेंगे वीसी से पर्यवेक्षण

जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि राज्य स्तर से मुख्य सचिव द्वारा इन शिविरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।