आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीण बोले—कार्रवाई नहीं तो बड़ा आंदोलन
फतेहपुर (सीकर)। पंचायत समिति में कार्यरत JEN मुकेश कुमार पर रविवार शाम गंभीर हमला किया गया। इसके विरोध में जलालसर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को सदर थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और कार्रवाई में देरी की जा रही है।
रास्ते में रुकवाकर किया हमला, गाड़ी के शीशे टूटे, JEN का सिर फूटा
हमले की रिपोर्ट में JEN मुकेश ने बताया कि वह रविवार शाम ड्यूटी से लौटते समय अपनी स्कॉर्पियो से गांव जा रहा था।
इसी दौरान—
अमजद खान, जाकिर खान, अबरार, समसू खान, अरबाज, इंतजार, अयूब, साबिर, गफ्फार खान, शाहरुख खान, इरफान खान, आरिफ अजुड़ा
सहित 10–15 युवकों ने रास्ता रोक लिया।
उन्होंने पत्थर मारकर गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए और मुकेश के साथ लाठी-पत्थरों से मारपीट की।
हमले में उनका सिर फूट गया, और उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
ग्रामीण बोले—जब तक गिरफ्तारी नहीं, तब तक धरना जारी
ग्रामीणों का आरोप है कि—
“FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।”
उन्होंने चेतावनी दी:
- अगर मंगलवार तक कार्रवाई नहीं होती,
- तो हजारों ग्रामीण और महिलाएं सदर थाने पर बड़ा धरना देंगे।
पुलिस पर सवाल, ग्रामीणों में गहरा आक्रोश
धरने में शामिल लोगों ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है।
एक सरकारी कर्मचारी पर हमला होने के बावजूद पुलिस धीमी कार्रवाई कर रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि सभी आरोपी तुरंत गिरफ्तार नहीं किए गए, तो आंदोलन और भी बड़ा किया जाएगा।