सीकर। जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप रैगर ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा–2026 का आयोजन 13 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को किया जाएगा।
जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा
यह परीक्षा सीकर जिले के निर्धारित 18 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे निर्धारित है।
प्राचार्य रैगर ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
प्रवेश पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य
परीक्षा में उपस्थित होने के लिए छात्रों को अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी जिस ब्लॉक से आवेदन करते हैं, उन्हें उसी ब्लॉक में परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी कहाँ मिलेगी?
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जा सकते हैं:
navodaya.gov.in
इसके अलावा, इच्छुक छात्र प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन, जिला सीकर (राज.) से भी संपर्क कर सकते हैं।