Posted inSikar News (सीकर समाचार)

दांतारामगढ़ में पत्रकार विजेंद्र सिंह दायमा उपखंड स्तर पर सम्मानित

Dataramgarh journalist Vijendra Singh Daima honored with certificate and memento

दातारामगढ़/सीकर देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दातारामगढ़ उपखंड प्रशासन द्वारा आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार विजेंद्र सिंह दायमा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रहे अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित

कार्यक्रम में एसडीएम मोनिका सामोर, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, प्रधान गेंद कंवर, विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह भाटी सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से हुआ सम्मान

पत्रकार विजेंद्र सिंह दायमा को पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

वर्षों से समाजहित की पत्रकारिता

दांतारामगढ़ पत्रकार समिति के संयुक्त मंत्री विजेंद्र सिंह दायमा लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सर्व समाज एवं जनहित से जुड़ी खबरें प्रकाशित कर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

क्रांतिकारी पत्रकार के नाम से प्रसिद्ध

अपने साहसिक और जनहितकारी लेखन के कारण उन्हें क्षेत्र में “क्रांतिकारी पत्रकार” और “भगत सिंह” के नाम से भी जाना जाता है।