बागड़ोदा में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन
फतेहपुर। बागड़ोदा गांव स्थित सती माता धाम में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। फाइनल मुकाबला नगराना (हनुमानगढ़) और कुणाल राजपूत लोसल टीम के बीच था, जिसमें कुणाल राजपूत लोसल टीम ने विजेता का खिताब जीता।
उद्घाटन समारोह में नेताओं की उपस्थिति
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की शुरुआत भाजपा नेता श्रवण जी चौधरी के प्रतिनिधि गोविंद शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित शर्मा, सरोज कड़वासरा और रोशन अली ने फीता काटकर की।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान
विजेता टीम को ₹21,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता टीम को ₹11,000 नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय खुशी और खेल उत्साह
कार्यक्रम में राकेश पुनिया, प्रहलाद रणवा, सुभाष, सुमित, उमेश नबीपुरा, युवराज, अमित, कुणाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। आयोजन ने क्षेत्र में खेलों के प्रति नया उत्साह पैदा किया है।